नोएडा, नगर संवाददाता: मोरना स्थित नोएडा डिपो से मेरठ एक्सप्रेसवे व ईस्टर्न पेरीफेरल के रास्ते मोदीनगर तक के लिए बुधवार से बस सेवा शुरू कर दी गई। इसके रास्ते के जरिए बस से करीब एक घंटे में पूरा होगा। बस से मोहननगर के रास्ते मोदीनगर के लिए दो घंटे लगते हैं। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि सुबह 5.30 बजे से बस सेवा शुरू की गई है। तक हर तीस मिनट पर मोदीनगर और मुरादनगर के लिए यात्रियों को बसें मिलेंगी। टोल के कारण किराए में मामूली इजाफा हुआ है।