नोएडा, नगर संवाददाता: अपराध शाखा ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की जमीन हड़पने वाले गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपने साथियों के साथ मिलकर कई लोगों की जमीन हड़पने का आरोप है।
अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों की जमीन हड़पने का आरोपी दनकौर में अपने घर आया है। पुलिस उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दनकौर के गांव फतेहपुर अट्टा निवासी निजामुद्दीन के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लाखों रुपये की जमीन हड़प रखी है। जब कोई विरोध करता था तो वह उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे। निजामुद्दीन और उसके साथियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।