नोएडा, नगर संवाददाता: सीबीएसई सत्र-1 बोर्ड परीक्षा नजदीक है। सेमेस्टर की तर्ज पर होने जा रही परीक्षा के लिए स्कूलों व विद्यार्थियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा देने के लिए जिले भर के 200 सीबीएसई स्कूलों के 10वीं व 12वीं के लगभग 80 हजार छात्रों ने अपने स्कूल का चयन किया है, जबकि बोर्ड ने छात्रों को अपने शहर के साथ-साथ मर्जी के शहर में केंद्र चुनने का मौका दिया था। जिलेभर में दूसरे शहर के केंद्रों में परीक्षा देने के लिए 200 से भी कम छात्रों के आवेदन मिले हैं। सत्र-1 की बोर्ड परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो जा रही है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी मर्जी का केंद्र चुनने के लिए छात्रों को 10 नवंबर रात 12 बजे तक का समय दिया था। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपने स्कूल में प्रार्थना पत्र देना था। 12 नवंबर की रात 12 बजे तक सभी स्कूलों को यह डाटा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना है, लेकिन जिले के अधिकांश बच्चों ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपने स्कूल को ही चुना है।
सेक्टर-62 इंडस वेली पब्लिक स्कूल में एक भी विद्यार्थी ने केंद्र बदलने के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दिया। सेक्टर-34 बिलाबॉग समेत कई अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी अपने ही स्कूल को परीक्षा के लिए सबसे बेहतर माना है। सेक्टर-44 स्थित एमिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य एवं सीबीएसई की जिला संयोजक रेनू सिंह ने बताया कि जिलेभर में 200 विद्यार्थियों ने भी दूसरे केंद्रों में परीक्षा देने के लिए आवेदन नहीं किया है।