तेज रफ्तार कार पलटने से युवक की मौत, दो दोस्त घायल

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा के भट्टा गोल चक्कर पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दो घायल युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सूरजपुर पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ के टूंडला का रहने वाला प्रतीक श्रीवास्तव सेक्टर ओमिक्रॉन में किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार की देर रात प्रतीक अपने दो दोस्त ध्रुव और राजा के साथ कार में सवार होकर परी चौक से सेक्टर ओमिक्रॉन की तरफ लौट रहे थे। भट्टा गोल चक्कर पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने प्रतीक को मृत घोषित कर दिया जबकि राजा और ध्रुव का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here