रतिया में किसानों ने फिर लगाया जाम, 3 घंटे लगा रहा जाम

फतेहाबाद, नगर संवाददाता: रतिया क्षेत्र में डीएपी की समस्या से गुस्साएं सेंकड़ों किसानों ने बुधवार को फिर रतिया के संजय गांधी चौक व भगत सिंह चौक पर जाम लगा दिया। इस कारण हरियाणा, पंजाब को जोडने वाले स्टेट हाईवे सहित रतिया-फतेहाबाद व रतिया-टोहाना रोड अवरूद्ध हो गया और जाम में अनेक वाहन फंस गए। गुस्साएं किसानों ने हरियाणा सरकार व कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

किसान नेता रामचंद्र, निर्भय सिंह, अमन, चतर सिंह, सुभाष खिलेरी, राम जाट सहित अन्य नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों पर किसानों को झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि गत शनिवार को भी डीएपी की समस्या को लेकर किसानों ने जाम लगाया था। उस वक्त कृषि विभाग सहित अन्य जिला अधिकारियों ने किसानों को लिखित में आश्वासन दिया था कि मंगलवार को डीएपी मिल जाएगी।

जाम की सूचना मिलने पर रतिया थाना प्रभारी रुपेश चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि किसी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर ना आने पर किसान प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। किसानों के धरने के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी जब कोई प्रशासनिक अधिकारी जाम लगाए बैठे किसानों से उनकी समस्याएं सुनने नहीं पहुंचा। जिस पर किसानों ने चेतावनी दी कि अगर थोड़ी देर में प्रशासन ने उनकी समस्या का हल नहीं किया तो तहसील कार्यालय का घेराव करेंगे और किसी तरह का प्रशासनिक कार्य नहीं करने देंगे। किसानों के इस ऐलान के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। किसानों के तहसील कार्यालय के घेराव के ऐलान के बाद डीएसपी सुभाष बिश्नोई भारी पुलिस बल के साथ किसानों के पास संजय गांधी चौक पर पहुंचे वहीं किसानों के बढ़ते रोष को देखते हुए एसडीएम भारत भूषण कौशिक भी प्रशासनिक अमले के साथ संजय गांधी चौक पर पहुंचे गए। एसडीएम ने किसानों से कहा कि मंगलवार शाम तक जिला फतेहाबाद में डीएपी के 44000 बैग आएंगे जिसमें से 10000 पहले रतिया भेजे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here