दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: द्वारका साउथ थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ होटल में दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पीड़ित युवती को जमकर पीटा गया। जब पीड़िता बेसुध हो गई तो आरोपित फरार हो गया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा है कि अंकित नाम के युवक ने कहता था कि उसकी मां पुलिस अधिकारी है। अंकित ने उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक होटल में बुलाया। आरोप है कि यहां जबरन पीड़िता को शराब पिलाकर दुष्कर्म किया गया।

पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित ने उनकी पिटाई की और लोहे की कड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। होश आने पर पीड़ित ने होटल के कर्मचारियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने अपने मोबाइल से मामले की सूचना पुलिस को दी। लापरवाही सामने आने पर पुलिस ने होटल के प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।

वहीं, मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में स्मैक लाने से मना करने पर एक युवक ने गुस्से में अपने दोस्त की मां प्रियंका की चाकू से वार कर हत्या कर दी और चाचा सन्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित लकी उर्फ लाखन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार महिला का बेटा आरोपित युवक का दोस्त था।

सोमवार को लक्की ने उसे 400 रुपए देकर स्मैक लाने को कहा था। जिसका उनकी मां और चाचा ने विरोध किया। आरोप है कि लक्की ने चाकू से प्रियंका और सन्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर प्रियंका की हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here