डीडीए ने करमपुरा के निकट 33 एकड़ में पार्क तो बनाया लेकिन करमपुरा से नहीं दिया रास्ता

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: 10 साल पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कर्मपुरा के समीप 33 एकड़ जमीन पर पार्क तो विकसित कर दिया मगर पार्क के लिए रास्ता करमपुरा की तरफ से ही नहीं दिया गया। इसके चलते लोगों को डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग नजफगढ़ रोड से इस पार्क में पहुंचना पड़ता है। नजफगढ़ रोड अत्याधिक व्यस्ततम रोड है इसके चलते यहां कई बार लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसी डर की वजह से बड़े बुजुर्ग, महिलाएं तो पार्क में आने से कतराते ही हैं , वह अपने बच्चों को भी इस पार्क में भेजने को तैयार नहीं है। पार्क के लिए
रास्ता करमपुरा की तरफ से दिया जाए इसके लिए करमपुरा आरडब्लूए के मुख्य संरक्षक राजीव गोयल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल व क्षेत्रीय सांसद मीनाक्षी लेखी को पत्र लिखकर आग्रह किया है। उन्होंने लिखा है करमपुरा की तरफ से आगर डीडीए पार्क के लिए रास्ता खोल देता है तो न केवल करमपुरा अपितु न्यू मोती नगर, जयदेव पार्क, पंजाबी बाग, मोती नगर थाना पुलिस स्टाफ क्वार्टर्स, फायर ब्रिगेड स्टाफ क्वार्टर, ईएसआई डिस्पेंसरी स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। वह आसानी से इस पार्क में पहुंच सकेंगे। स्थानीय निवासी गुंजन का कहना है पार्क तो बहुत सुंदर बना दिया लेकिन जब वहां तक लोग पहुंच नहीं पाएंगे तो फिर पार्क को विकसित करने का औचित्य समझ से परे है इसलिए रास्ता करमपुरा की तरफ से दिया जाना चाहिए, जिसकी पूरी जिम्मेवारी डीडीए की बनती है। गुंजन का कहना है कि क्षेत्रीय सांसद मीनाक्षी लेखी ने लोगों को भरोसा दिया था पार्क के लिए रास्ता कर्मपुरा की तरफ से दिया जाएगा लेकिन आज तक रास्ता नहीं दिया गया है जो दुखद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here