गुरुग्राम, नगर संवाददाता: खेड़कीदौला थाने के एक गांव में रहने वाली महिला ने अपने पति, देवर, सास एवं देवरानी के खिलाफ दहेज को लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। यह भी आरोप है कि देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पति शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। ससुराल वाले 20 लाख रुपये एवं एक सफारी कार की मांग कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।