117 परिषदीय स्कूलों की बदलेगी सूरत

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी सुविधा दुरूस्त करने में जुट गया हैं। यमुना प्राधिकरण के अधीन आने वाले करीब 117 स्कूलों में अधूरी सुविधाओं को दुरूस्त करने के लिए प्राधिकरण ने 6 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपये का ई-टेंडर जारी किया है।

जिले में 511 परिषदीय विद्यालयों में से अब तक 297 में सभी सुविधा पूरी की जा चुकी हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह बनाने का शासन स्तर से प्रयास किया जा रहा है। विभाग सरकारी विद्यालयों को स्मार्ट स्कूलों में तब्दील करने के लिए 19 बिंदुओं पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण के अधीन वाले 117 स्कूलों के लिए ई टेंडर जारी किया है, इसके तहत स्कूलों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग शौचालय, पेयजल की सुविधा, स्मार्ट क्लास रूम, क्रीड़ास्थल, डिजिटल बोर्ड और बिजली सहित कई सुविधाओं को दुरूस्त किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग में डीसी सिविल अभिनाश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी स्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्मार्ट स्कूल में तब्दील किया जाना है। अब तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 279 सरकारी विद्यालयों को सारी व्यवस्था की जा चुकी है। अब शासन व शिक्षा मंत्रालय की टीम इनका निरीक्षण करेगी, जिसके बाद इन्हें स्मार्ट विद्यालयों का दर्जा दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here