आज जाम से बचाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

नोएडा, नगर संवाददाता: भैया दूज पर लोगों को जाम से बचाने के लिए जगह-जगह यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। खासतौर से बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। यातायात निरीक्षक लगातार राउंड पर रहेंगे।

सड़कों पर शुक्रवार को वाहनों का दबाव काफी कम रहा। दिन के समय सड़कें खाली पड़ी रहीं। सुबह-शाम भी कहीं जाम की समस्या नहीं हुई लेकिन शनिवार को भैया दूज के मौके पर वाहनों का दबाव काफी अधिक रहने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों को जाम से बचाने के लिए पुलिस ने योजना बनाई है।

यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जाम वाले संभावित स्थानों पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। खासतौर से चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी रास्ता, सेक्टर-35 रोडवेज डिपो, सेक्टर-62 मॉडल टाउन, किसान चौक और पर्थला गोलचक्कर आदि जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। शिकायत मिलने पर खराब वाहनों को तुरंत हटाया जाएगा। गौरतलब है कि वाहनों के खराब होने से भी रोजाना दो-तीन जगह जाम की समस्या हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here