ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सूरजपुर और दादरी पुलिस ने सात वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल, डंपर और बोलेरो बरामद हुई है। बोलेरो में फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। आशंका है कि चोर वाहन चोरी के बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहनों को बेचते थे। वाहन चोरों का यह गिरोह एनसीआर में वारदात को अंजाम देता था।
सूरजपुर पुलिस ने दुर्गा गोल चक्कर के पास मॉल के पीछे से पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी गिरोह बनाकर एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता था। आरोपियों की पहचान लक्ष्मण निवासी भोगपुर जिला अलीगढ़, मूलेंद्र निवासी ग्राम किनवा जिला अलीगढ़, राहुल कुमार निवासी खुर्जा, लोकेश शर्मा और शिवम शर्मा निवासी खवासपुर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे कई वारदात का खुलासा हो जाएगा।
थाना दादरी पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार किए। इनके कब्जे से डंपर और बुलेरो बरामद हुई है। बोलेरो में फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। आरोपियों की पहचान आहिब निवासी ग्राम राहडी थाना तावडू जिला नूहं और सचिन निवासी खैरपुर गुर्जर गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है। दोनों को दादरी की नई बस्ती बैरगपुर पेरिफेरल पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। दादरी थाने में डंपर चोरी का केस एक नवंबर को दर्ज हुआ था।