पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट से राहत

गुरुग्राम, नगर संवाददाता: दीपावली के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट से लोगों को बड़ी राहत मिली है। गुरुग्राम के लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि पेट्रोलियम की कीमत में तेजी से कमी आएगी। इससे सिर्फ आमजन को ही नहीं बल्कि उद्यमियों, ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को भी काफी लाभ होगा। इससे माल ढुलाई का भाड़ा आगे और नहीं बढ़ेगा। शुक्रवार को पेट्रोल 95.90 और डीजल 87.11 रुपये प्रति लीटर रहा। लोगों ने इसके लिए सरकार को सराहा। कहा कि आमजन की जेब पर बोझ बढ़ गया था। माल ढुलाई बढ़ने से हर प्रकार की सामग्रियों की कीमत में तेजी से बढ़ने लगी थी।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है। इसके बाद इनके रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुग्राम निवासी विक्रम सतीजा ने कहा कि यह सभी के लिए अच्छी खबर है। सरकार को चाहिए कि पेट्रोल की कीमत को 60 रुपये के स्तर पर लाये। ऐसा होगा तो आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएन मंगला का कहना है कि माल ढुलाई का भाड़ा डीजल के दाम बढ़ने से लगातार उच्च स्तर की ओर जा रहा था। इससे उद्योग जगत पर बोझ बढ़ रहा था। इसी प्रकार से इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष केके गांधी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी सभी के लिए अच्छी खबर है।

गुड़गांव ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एचएस शर्मा ने कहा कि डीजल के दाम में और कमी की जानी चाहिए। यह अभी भी बहुत अधिक है। यदि इसके दाम में और गिरावट आती है तो इससे सिर्फ ट्रांसपोर्टरों को ही नहीं देश के हर नागरिक को लाभ होगा। नौकरीपेशा राहुल वर्मा का कहना है कि पेट्रोलियम के दाम में कमी आना बहुत जरूरी था। देर से ही सही पर केंद्र सरकार ने उचित कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here