छठ घाटों पर की जाएगी कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था: मनोज तिवारी

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में छठ महापर्व को धूमधाम से मनाए जाने के लिए सभी सावधानियों के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी छठ महापर्व को अंतर्राष्ट्रीय त्योहार बताते हुए इसे सावधानीपूर्वक सुरक्षा के पूरे इंतजामों के साथ मनाने की अपील की है। इसी को देखते हुए केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी 26 अक्टूबर से कादीपुर में टीकाकरण कैप की शुरुवात करेंगे ताकि छठ में शामिल होने वाले सभी लोगों का टीका लग सके। मनोज तिवारी ने भाजपा के सभी पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई शुरू कर दें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या छठ व्रतियों को ना हो। मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जब सब कुछ करके तैयार कर देंगे तब दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रेय लेने के लिए आ जाएंगे।

मनोज तिवारी ने छठ महापर्व में शामिल होने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे कोरोना का टीका जरूर लगवा लें ताकि इस त्योहार को पूर्ण सुरक्षा के साथ मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और दिल्ली नगर निगम छठ पूजा के लिए दिल्ली में अनेकों स्थानों पर और यमुना के घाटों की सफाई का अभियान आरंभ करेंगे। इसके अलावा दिल्ली आइटस फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक सौंधी 10 हजार वैक्सीन उपलब्ध करायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here