दिल्ली में कोविड-19 के 27 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,630 हो गई। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं। वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी।
दिल्ली में अब तक 25,091 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 40 नए मरीजों का पता चला था।
राजधानी में अब तक 14.14 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 46,667 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 41,673 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गयी। दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 307 हो गयी है, जिसमें से 91 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं जबकि निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 88 बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here