उत्तराखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रदेश भाजपा ने भेजी 20 हजार राशन किट

उत्तराखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रदेश भाजपा ने भेजी 20 हजार राशन किट
नई दिल्ली, नगर संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को उत्तराखंड में बाढ़ से हुई त्रासदी के लिए प्रदेश भाजपा की ओर से प्रदान राहत सामग्री से भरे ट्रकों को झंडा दिखाकर रवाना किया। दुष्यंत गौतम ने इस राहत कार्य के लिए प्रदेश भाजपा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पार्टी सबसे पहले यह सुनिश्चित कर रही है कि जो भी बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र है, वहां खाने की समस्या न हो क्योंकि कोई भी त्रासदी आती है तो सबसे पहले भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और त्रासदी से ज्यादा भूखमरी से मरने वालों की संख्या होने का डर होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने आज 20 हजार राशन किट जिसमें दिनचर्या में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामग्री है, उत्तराखंड के लिए भेज रही है।

दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा अन्त्योदय योजना के अंतर्गत पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है और उस तक राहत पहुंचे इसके लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा ही संगठन के माध्यम से जन सेवा कार्य में लगी हुई है। अभी हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह खुद उत्तराखंड का दौरा करके आए हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लगातार एक सेवक की तरह काम कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भाजपा की ओर से 20,000 राशन किट में आटा, चावल, चीनी, चायपत्ति, तेल और पानी के अलावा अन्य सामग्री भी शामिल है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता उत्तराखंड के साथ खड़ा है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में राहत सामग्री ही पहुंचाना कठीन कार्य है लेकिन हम सजग है और उत्तराखंड वासियों को हम विश्वास दिलाते हैं कि हम हर कदम पर उनके साथ खड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here