एमसीडी में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं दिल्ली के लोग: गोपाल राय

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि कूड़े के तीन पहाड़ों को साफ करने की समयसीमा खत्म होने से पहले भाजपा की एमसीडी से विदाई हो जाएगी। दिल्ली की जनता एमसीडी में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने यह बाते पार्टी के आपके विधायक, आपके द्वार अभियान के दौरान जनता से मिले फीडबैक के बाद कही। उन्होंने कहा कि जनता में भाजपा के खिलाफ बहुत नाराजगी है।
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में गोपाल राय ने कहा कि हमने एक सितंबर को आपके विधायक आपके द्वार अभियान शुरू किया था। यह 30 सितंबर तक होना था मगर सभी जगह आयोजन नहीं होने के चलते 20 अक्तूबर तक चला है। इस दौरान उत्तर-पूर्व लोकसभा में 376, पूर्वी दिल्ली लोकसभा में 358, पश्चिमी लोकसभा में 367, चांदनी चौक लोकसभा में 338, नई दिल्ली लोकसभा में 345, दक्षिणी लोकसभा में 389, उत्तर-पश्चिमी लोकसभा में 359 मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। गोपाल राय ने कहा कि कोरोना की वजह से काफी लंबे समय से जनता के साथ सीधा संवाद नहीं हो पा रहा था। इसके जरिए हमने जनता की समस्याओं को सुना।

उन्होंने कहा कि बैठक में खुद लोगों ने कूड़े, गंदगी, डेंगू को लेकर भाजपा शासित एमसीडी के खिलाफ खुलकर नाराजगी जाहिर की। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग इस बार एमसीडी में बदलाव चाहते है। भाजपा की एमसीडी में असफलता को जनता ने खुद बयां किया। हमारी मोहल्ला सभाओं की जो प्राथमिक रिपोर्ट आई है, उसके आधार पर हम लोग अपनी कार्य योजना बना रहे हैं।

गोपाल राय ने कहा कि हम मोहल्ला सभा में बैठकों के बाद जहां पर संगठनात्मक रूप से कमजोर दिखे है वहां पर पार्टी को मजबूत करेंगे। बैठकों को लेकर पार्टी समीक्षा कर रही है। सभी विधानसभाओं की रिपोर्ट लेने के बाद संगठनात्मक मजबूतो लेकर समीक्षा की जाएगी। फिर संगठन को और मजबूत करने के लिए दीवाली के बाद बड़े स्तर पर संगठनात्मक मजबूती के लिए अभियान चलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here