हंगरी में अंशु व पायल ने जीते रजत पदक

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: भारतीय खिलाड़ियों ने हंगरी में पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। हंगरी में खेली गई अंतरराष्ट्रीय यूनियन आफ केटलबेल लिफ्टिग प्रतियोगिता में भारत की दो खिलाड़ियों ने अलग-अलग भार वर्ग में रजत पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में भारत की अंशु तारावथ 58 किग्रा और डा. पायल कनोडिया 68 किग्रा में खेल रही थीं और दोनों ने पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। 22 से 24 अक्टूबर तक खेली गई प्रतियोगिता में 32 देशों की साढ़े चार सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों का कहना है कि मुकाबले कड़े थे और वह अंतिम मुकाबले तक बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहीं। फाइनल में स्वर्ण पदक से चूक गई। दोनों खिलाड़ी गुरुग्राम में रहती वाली हैं। पायल मूल रूप से नूंह के तावड़ू की रहने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here