महाकाव्यों से भावी पीढियों को अवगत कराएंः विश्राम कुमार मीणा

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि रामायण जैसे महाकाव्यों से हमें अपनी पीढियों को अवगत कराना चाहिए। उसका ज्ञान देना चाहिए। शिक्षा सिर्फ जीवन में कामयाबी की ही ना हो, बल्कि संस्कारों की भी हो। हमारे पवित्र काव्यों, ग्रंथों से हम बच्चों में संस्कारों का समावेश कर सकते हैं। यह बात उन्होंने बुधवार को यहां बसई गांव स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही।

इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में एनसीआर मीडिया क्लब गुडगांव के अध्यक्ष अमित नेहरा, कोषाध्यक्ष राज वर्मा, वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार मेहरा, दीपक शर्मा, संज राठौर और प्रीतम व इंद्रजीत आदि ने अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा का बुके देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में अतिरिक्त उपायुक्त ने आगे कहा कि वर्तमान समय में हमें अपने बच्चों, युवा पीढ़ी को धार्मिकता से जोड़कर उन्हें इसकी महत्ता बतानी है। उन्होंने एनसीआर मीडिया क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने गुरुग्राम की समस्यों के समाधान पर कहा कि वे रोज सुबह स्थानीय समाचार पत्रों को पढ़ते हैं। उनमें देखते हैं कि किस क्षेत्र में किस तरह की समस्या के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। उन्हीं को वे अपने एजेंडे में शामिल करके उन समस्याओं के निराकरण पर काम करते हैं। बसई एंक्लेव में आयोजन स्थल के सामने सड़क पर भरे पानी को लेकर भी उन्होंने संज्ञान लेने की बात कही। उन्होंने जल्द ही इस पानी की निकासी का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण में कुल 24 हजार श्लोक लिखे और इसमें कुल 4 लाख 80 हजार दो शब्द हैं। उन्होंने कहा कि रामायण ग्रीक महाकाव्य इलियड से चार गुना बड़ा महाकाव्य है। श्री नेहरा ने कहा कि एनसीआर मीडिया क्लब पिछले छह साल से पत्रकारों समेत समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर क्लब के ट्रेजरर राज वर्मा ने कहा कि रामायण हमें आदर्श जीवन जीने की सीख देती है।

मंच संचालन पवन नेहरा ने किया। कार्यक्रम में जिला कल्याण विभाग गुरुग्राम का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के बाद एनसीआर मीडिया क्लब ने भंडारा भी लगाया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राजेश राणा, सुरेंद्र महलावत, रविन्द्र तंवर, संदीप जौहरी, रजनी तंवर, अजय सरदाना, विजय आनन्द, सोनू कटारिया, अवधेश श्रीवास्तव, सरला महलावत और इंद्रजीत समेत काफी लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here