डॉ गुलशन आर्य मार्ग के नाम से किया सड़क का नामकरण

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के महापौर, श्याम सुंदर अग्रवाल ने आज वार्ड संख्या 18 ई, आनंद विहार, डी ब्लॉक में एक सड़क का नामकरण डॉ गुलशन आर्य मार्ग के नाम से किया। इस मौके पर स्थायी समिति के अध्यक्ष, बीर सिंह पंवार, विधायक, ओ पी शर्मा तथा स्थानीय पार्षद, गुंजन गुप्ता भी मौजूद थीं। महापौर, श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि डॉ गुलशन आर्य क्षेत्र के विख्यात डॉक्टर है साथ ही उच्च कोटि के समाज सेवक भी है। आंनद विहार में डॉ. गुलशन आर्य के पास सभी आधुनिक उपकरणों के साथ एक अच्छी तरह से सुसज्जित क्लिनिक है। स्थायी समिति के अध्यक्ष, बीर सिंह पंवार ने बताया कि डॉ गुलशन आर्य बेहतरीन चिकित्सक हैं और अपने बेहतरीन व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र के लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग थी कि उनके क्षेत्र की सड़क का नामकरण डॉ गुलशन आर्य के नाम पर किया जाए जिसके कारण आज नामकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here