दिल्ली के नाम रहा स्काई वॉक मिस्टर और मिसेज वर्ल्ड का खिताब, बॉलीवुड एक्टर अरबाज ने पहनाया ताज

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली के महीपालपुर मे स्काई-वॉक के द्वारा मिस्टर एंड मिस दिल्ली इंडिया वर्ल्ड 2021 कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से आये 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस खास मौके पर बॉलीबुड एक्टर अरबाज खान सहित कई जानी-मानी हस्तियां भी मौजूद रहीं. जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए करीब 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन खिताब दिल्ली के नाम रहा. सवाल-जबाब और रनअप के बाद दिल्ली के रहने वाले वरुण ने मिस्टर इंडिया 2021 और मिस इंडिया 2021 का खिताब मिस करीना ने अपने नाम किया. इस तरह फैशन की दुनिया में एकबार फिर दिल्ली ने अपना सिक्का जमाया. इस कॉन्टेस्ट के लिए आयोजकों ने देशभर के अलग-अलग राज्यों से आये प्रतिभागियों को ऑडियंस के जरिये इस कॉन्टेस्ट में शामिल किया गया. इस कॉन्टेस्ट की सबसे बड़ी बात ये थी कि ये कोई प्रोफेशनल मॉडल या कलाकार नहीं थे. इस खास मौके पर बॉलीबुड एक्टर अरबाज खान सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं. अरबाज खान इस कॉन्टेस्ट में एक जज की हैसियत से पहुंचे थे और उनके सामने सभी प्रतिभागियों ने रेम्प पर चलकर फैशन और स्टाइल का जलवा बिखेरा.

फैशन और स्टाइल के इस कॉन्टेस्ट में प्रतिभागियों को कई राउंड से गुजरना पड़ा, लेकिन आखिर में मिस्टर इंडिया 2021 की बाजी दिल्ली के रहने वाले वरुण और मिस इंडिया 2021 का खिताब मिस करीना ने अपने नाम किया. कॉन्टेस्ट से पहले वरुण और करीना को यकीन नहीं था कि वो इस खिताब को जीत पाएंगे, लेकिन सफलता हासिल करने के बाद दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्काई वाक पिछले 11 सालों से फैशन और बॉलीवुड कम्पनी के लिए काम करता हुआ आ रहा है. ये कम्पनी नए-नए युवक-युवतियों को इस फील्ड में आने के लिए प्लेटफॉर्म देता है. इसी में से कोई युवक-युवतियां निकलकर फैशन या बॉलीवुड मे जाकर अपना मुकाम हासिल करते हैं. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से लाखों युवक-युवती अपना ऑडीशन देते हैं फिर उसमें से जुरी द्वारा छांटकर 100 को इस हिस्सा लेने के लिए चुना जाता है. जिसे फाइनल में बॉलीवुड की नामी हस्तियों द्वारा स्काई वाक मिस्टर इण्डिया और मिस इंडिया चुना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here