नई दिल्ली, नगर संवाददाता : नरेला पुलिस ने ट्रैफिक कांस्टेबल से मारपीट और धमकी देने के मामले में रविवार को एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय अभिषेक के तौर पर हुई है।
कांस्टेबल चंद्रमणि नरेला ट्रैफिक सर्किल में तैनात हैं। वह रविवार को रामदेव चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। रात को वह सबोली मोड़ पर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। तभी उन्होंने गलत दिशा से आ रहे कार सवार युवक को रुकने के लिए कहा। इस पर युवक कार से उतरा और पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। कांस्टेबल ने नरेला थाने को घटना की सूचना दी। जांच में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक की पत्नी हरियाणा सरकार में अधिकारी हैं और पिता भी डॉक्टर हैं। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।