खाद्य सामग्रियों में मिलावट रोकने के लिए चार टीम गठित

गाजियाबाद, नगर संवाददाता : व्रत में खाई जाने वाली खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए विभाग ने चार टीमों का गठन किया है। सभी टीम अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगी। मिलावटी खाद्य सामग्री पर जाने पर मौके पर ही नष्ट कराया जाएगा।
जिला अभिहित अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जनपद में व्रत में खाई जाने वाली खाद्य सामग्री में मिलावट रोकने के लिए चार टीम गठित कर दी गई हैं। टीम के अधिकारी खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों पर जाकर जांच करेंगे। इस दौरान अगर किसी भी तरह की मिलावट पाई जाती है तो उसे मौके पर ही नष्ट कराया जाएगा। साथ ही नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच में अगर नमूने फेल पाए जाते हैं तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कराया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट कार्रवाई करते हुए सजा के साथ जुर्माना भी वसूलेगा।
पिछले नवरात्रि में मोदीनगर की सीकरी फाटक कालोनी में कुट्टू का आटा खाने से एक ही कालोनी के 50 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। नाराज लोगों ने दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। लोगो ने दुकानदार पर मिलावटी आटा देने का आरोप लगाया था। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 40 किलो आटा बरामद किया था।
नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य उपलब्ध हो उसके लिए गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन विभाग ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर कुल 10 नमूने संग्रहित किए लोनी स्थित महालक्ष्मी नमकीन से तीन नमूने, राजनगर स्थित पल्स एंड स्पाइसेज रिटेल से कुट्टू आटा एवं सिघांरा आटा, बृज विहार से सामा आटा एवं कुट्टू के आटा तथा इंदिरापुरम से दो नमूने लेकर जांच के लिए क्षेत्रीय खाद्य प्रयोगशाला भेजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here