नई दिल्ली, नगर संवाददाता : राजधानी में बुधवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए। वहीं, 21 मरीजों को छुट्टी दी गई। राहत की बात है कि बुधवार को भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी तक 1439053 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1413611 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, 25088 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना के 354 सक्रिय मरीज रह गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 217 और होम आइसोलेशन में 111 मरीज भर्ती हैं।
विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 66682 टेस्ट किए गए। इसमें 0.04 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 45742 और रैपिड एंटीजन से 20940 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 28012417 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 102 हो गई है।