नई दिल्ली, नगर संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आगामी चुनावों को लेकर दिल्ली में कम से कम 15 हजार सामाजिक बैठक आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे जनता से सीधा संवाद किया जा सके, और उनके दिल को जीता जा सके। इसी कड़ी में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल ने 1500 बैठक पूरी दिल्ली में कराने का प्रण लिया है, जिसके तहत आज पूरी दिल्ली में 100 से ज्यादा बैठकों का आयोजन एक ही दिन किया गया, जिस कड़ी में प्रदेश मंत्री रविंद्र कश्यप को वक्ता के रूप में जिला मयूर विहार की सामाजिक बैठक लेने के लिए जंगपुरा विधानसभा सिद्धार्थ नगर मंडल के इंदिरा कैंप में स्थित महाऋषि वाल्मीकि मंदिर में भेजा गया जिसमें वहां के स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, खास तौर पर महिलाएं काफी सक्रिय रही एवं सभी ने अपनी समस्या भी साझा की। भाजपा को उम्मीद है कि इस प्रकार की सामाजिक बैठकों से दिल्ली के लोगों का दिल जीता जा सकता है। इस बैठक में आयोजक राधे चौहान मंडल अध्यक्ष करतार सिंह, अनु. जा. मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक सूद, संजय चौहान, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश एवं सोशल मिडिया प्रमुख राकेश हरित, जिला मंत्री अनु. जा. मोर्चा विक्रम सूद एवं भाजपा के क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे।