नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सेक्टर-36 निवासी कुबेर बिष्ट इंडियल लीग (आई लीग) फुटबॉल में दमखम दिखाएंगे। उनका चयन कॉर्बेट एफसी क्लब के लिए हुआ है। चार अक्टूबर को टीम अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेलेगी। बुधवार को शहर का यह प्रतिभावान फुटबॉलर प्रतियोगिता खेलने के लिए रवाना हुआ।
आई लीग सेकेंड डिवीजन में कॉर्बेट एफसी खेलेगी। आई लीग खेलने वाला उत्तराखंड का यह पहला फुटबॉल क्लब भी है। कुबेर बिष्ट इस टीम में स्ट्राइकर की भूमिका में होंगे। इससे पहले भी कुबेर कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। सब जूनियर से लेकर सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है। कुबेर ने बताया कि हमारी संतुलित टीम है। लिहाजा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। टूर्नामेंट से पहले टीम ने कड़ा अभ्यास किया है। इसका फायदा हमें प्रतियोगिता में मिलेगा। कुबेर के स्थानीय प्रशिक्षक धीरेंद्र कुमार बताते हैं कि कुबेर ने सिर्फ सीनियर में ही नहीं बल्क सब जूनियर वर्ग से ही फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन करता आ रहा है। वह नेपाल में होने वाले नेशनल लीग का भी हिस्सा रहा है। कुबेर बेहतर स्ट्राइकर रहा है। इसका लाभ कॉर्बेट एफसी टीम को मिलेगी। पहले मुकाबले से ही कुबेर की प्रतिभा देखने को मिलेगी। हमलोगों को भी इस खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
कुबेर बिष्ट ने भारतीय क्लबों के अलावा नेपाल का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट नेपाल लीग का भी हिस्सा रहे हैं। वह एक सीजन इस प्रतियोगिता का हिस्सा रहे हैं। स्ट्राइकर की भूमिका में इस प्रतियोगिता में भी उनका बेहतर प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा उन्होंने देल्ही डायनामोज के सेकेंड डिवीजन टीम का भी हिस्सा रहे। यह टीम आई लीग भी खेलती है। इसके अलावा उन्होंने स्कूल स्तर पर स्कूल नेशनल भी दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने डीपीएस नोएडा का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम से भी खेल चुके हैं। दिल्ली लीग में इस खिलाड़ी ने हिन्दुस्तान क्लब का प्रतिनिधित्व किया है।