ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: नेपाल पोखरा में तीन से छह अक्टूबर को होने वाली इंडो नेपाल इंटरनेशनल गेम्स में ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शिवम ठाकुर खेलेंगे। वह प्रतियोगिता में दस मीटर पिस्टल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह अक्तूबर अंत में पुर्तगाल में होने वाले वर्ल्ड गेम्स में भी हिस्सा लेंगे।
बिहार के रहने वाले शिवम ठाकुर माता-पिता के साथ ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव में रहते हैं। पिछले तीन साल से निशानेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के लंबे अंतराल के बाद पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
दुबई एशियन गेम्स की निशानेबाजी स्पर्धा और विश्व जूनियर निशानेबाजी के लिए शिवम को भारतीय टीम में चुना गया है। साथ ही पांच से अधिक बार भारत का प्रतिनिधित्व किया है। तीन साल के करियर में प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण, 6 रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम कर चुके है। शिवम पिछले साल 8 से 12 फरवरी के बीच मलेशिया में हुई इंटरनैशनल शूटिंग चौंपियनशिप की सिंगल कैटिगरी में गोल्ड और ग्रुप कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए थे।