चित्रकूट, नगर संवाददाता : बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मान सुरक्षा व तरक्की संगोष्ठी में कहा कि बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर ही प्रबुद्ध वर्ग तरक्की का मार्ग तयकर सकता है। गुरुवार को जिला मुख्यालय के कृष्णकुंज में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा ने प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी में कहा कि बसपा ही सही मायने में लोगों की सम्मान की सुरक्षा कर सकती है। आगामी 2022 के चुनाव में बसपा से जुड़कर ही सभी लोग अपनी तरक्की के मार्ग तय कर सकते हैं।
इसके पहले प्रिंस मिश्रा व राज्यसभा सांसद नकुल दुबे का स्वागत बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू की अगुवाई में पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर अथवा सेक्टर प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार, सीताराम वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बलबीर पाल, कार्यक्रम आयोजक धीरज त्रिपाठी, पूर्व विधायक चन्द्रभान सिंह पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, ब्राह्मण समाज के प्रमुख सम्मानित सुरेश तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष उपाकान्त त्रिपाठी, शिवशंकर उपाध्याय, बीएसपी के नगर अध्यक्ष रामबाबू शर्मा व वार्ड मेम्बर सुशील श्रीवास्तव समेत बसपा के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बसपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जिले में कोई असर नहीं दिखा सका। सम्मेलन का प्रचार-प्रसार सही ढंग से न होने से ज्यादातर लोग सम्मेलन में जाने के इच्छुक रहते हुए भी नहीं जा सके। ऐसे में सम्मेलन की सफलता पर तमाम प्रश्न चिह्न खड़े हैं।