नई दिल्ली, नगर संवाददाता : उत्तरी निगम द्वारा नॉवल्टी सिनेमाघर की जमीन को सस्ते दामों में बेचने के विरोध में सीमापुरी में आप की निगम पार्षद मोहनी जीनवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और पदयात्रा निकाली। इस दौरान पार्षद मोहिनी जीनवाल ने कहा कि भाजपा में करीब 15 साल से निगम की सत्ता में काबिज है और वह लगातार भ्रष्टाचार कर रही है। साथ ही, निगम की जमीनों को कौड़ियों के दामों में बेचने में लगी है।