नई दिल्ली, नगर संवाददाता : उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सांसद एवं पदमश्री हंस राज हंस ने वार्ड नंबर-1 नरेला के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों पूर्णवास बस्ती व ग्रीन वैली अपार्टमैंट सेक्टर ए-10 का दौरा किया और वहां पर लोगों की समस्याओं को सुना। यहां पर स्थानीय नागरिकों एवं आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने सांसद जी का स्वागत किया,इस मौके पर लोगों ने सांसद हंस राज हंस के समक्ष कई समस्याएं रखी। सांसद हंस राज हंस ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना और समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया। सांसद ने कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसका उचित समाधान संबंधित अधिकारियों एवं मंत्रालय से बैठक करके समाधान किया जाएगा। अगर क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति परेशान है तो वह मेरे कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उसकी समस्या का उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे रहा हूं और समय-समय पर क्षेत्र का दौरा भी कर रहा हूं जिससे कि जनता को समस्याओं से रूबरू ना होना पड़े। इस मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।