नई दिल्ली, नगर संवाददाता : राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण बरकरार है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 24 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों पर भई अंकुश लगा हुए है. रविवार को जारी दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन के हिसाब से बीते 24 घंटे में दिल्ली में किसी भई मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे निचले स्तर 0.04 फीसदी पर पहुंच गया है.
दिल्ली सरकार द्वारा जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,37,317 हो गई है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में 398 है. इसके अलावा दिल्ली में बीते 24 घंटों में 53,624 टेस्ट किए गए हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 236 है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 92,421 लोगों को वैक्सीनेशन भी हुआ है. दिल्ली में अब तक कुल 34 लाख 87,547 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं.