नई दिल्ली, नगर संवाददाता : उत्तर-पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ ने 32 लाख रुपये की ठगी में भगोड़ा घोषित आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी आशु खान फरारी के दौरान भी लोगों से ठगी कर रहा था। इस दौरान उस पर पंजाब और हरियाणा में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं।
डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि 2016 में सतीश कुमार गोयल की शिकायत पर मॉडल टाउन पुलिस ने ठगी की एफआईआर दर्ज की थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी आशु खान और उसके तीन दोस्तों ने खुद को पुरानी कारों कारोबारी बताकर कम निवेश में आकर्षक लाभ का झांसा दिया और करीब 32 लाख रुपये ठग लिए थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मामले में शुरुआत में तो जांच में सहयोग किया। लेकिन, मुकदमे में स्थिति कमजोर होते देखकर आरोपी फरार हो गया। रोहिणी अदालत ने 2019 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। इस बीच आरोपी का नंबर शनिवार को मात्र एक मिनट के लिए सक्रिय हुआ तो पुलिस को उसका ठिकाना मिल गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। जांच में मालूम हुआ कि आरोपी पर फरारी के दौरान भी पंजाब और हरियाणा के थाने में ठगी के तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसके अलावा पांच मुकदमे बुराड़ी और एक मॉडल टाउन थाने में दर्ज हैं। वह कुल चार मुकदमों में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।