घोंडा में लगवाए 6 स्थानों पर मेहँदी शिविर

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : घोंडा विधानसभा के तहत पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा के आह्वान पर स्थानीय आम आदमी पार्टी नेता बलबीर परमार की ओर से रक्षाबंधन के मौके पर आधा दर्जन स्थानों पर मेहँदी शिविर लगवाए। उक्त शिविरों में बड़ी संख्या में महिलाओं नें निशुल्क मेहँदी लगवाई इस मौके पर अमित वत्स , अमित भाटी , रवि चतुर्वेदी : मनीष नागर , मनोज चौधरी , राजू चरिया , दिव्या चतुर्वेदी , सपना शर्मा जी रेखा कस्यप जी सीमा कोर जी सुमन जी नीरू अनुपम जी शेली जी बृजेश जी रेखा जी निर्मला परमार की महिला टीम का पूरा सहयोग रहा रणजीत नागर, मदन लाल, विपिन शर्मा , देशराज , अनिल वाजपेयी , विनेश पर्चा ,अरुण तोमर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here