दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं

नई दिल्ली, नगर संवाददाता : दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 50 नये मामले सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत हो गयी है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह नौवीं बार है जब 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की जान नहीं गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 18, 24 और 29 जुलाई के अलावा दो, चार, आठ, 11 और 12 अगस्त को भी कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। गौरतलब है कि इस वर्ष दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी, उस दिन संक्रमण के 217 नये मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.33 प्रतिशत थी। इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को नये मामलों की संख्या 37 रही थी और किसी मरीज की जान नहीं गयी थी जबकि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here