एसडीएम शशि वसुंधरा ने ध्वजारोहण करते हुए ली पूर्वाभ्यास परेड की सलामी

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम शशि वसुंधरा ने ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं तथा आम जनमानस को प्रोत्साहित किया कि वे देशभक्ति के जज्बे के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लें।
पुलिस लाइन में बुधवार की सुबह जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया, जिसमें विशेष रूप से परेड की रिहर्सल की गई। एसडीएम शशि वसुंधरा ने देश की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को फहराते हुए परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व महिला पुलिस कर्मियों की टुकड़ी ने किया, जिनके पीछे पुलिस के जवान और होमगार्ड के जवानों की टुकडिय़ों ने कदमताल की। इनके पीछे एनसीसी ब्वायज व एनसीसी गल्र्स की टुकडिय़ां तथा स्काऊट व रेंजर्स की टुकडिय़ों ने कदम से कदम मिलाये।
एसडीएम ने पूर्वाभ्यास का बारीकी से अवलोकन करते हुए सुधार के लिए भी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तरीय समारोह के अंतर्गत अन्य विभिन्न प्रकार की तैयारियों का भी जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पक्षी विहार का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मार्च पास्ट में हिस्सा लेने वाले पुलिस कर्मचारियों तथा स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेयजल इत्यादि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here