पंचायत समिति खरखौदा के 28 में से 14 वार्ड महिलाओं के लिए किये गये आरक्षित

खरखौदा, सोनीपत, नगर संवाददाता : उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. अनमोल की अध्यक्षता में सोमवार को खरखौदा पंचायत समिति के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति खरखौदा के कुल 28 वार्डों में से 14 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं। साथ ही अनुसूचित जाति के लिए कुल छह वार्ड आरक्षित किये गये हैं, जिनमें से तीन वार्ड अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किये हैं।
उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. अनमोल ने हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन (संशोधन) नियम 2021 के नियम 5 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए खरखौदा पंचायत समिति के वार्डों को महिलाओं, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया है। हरियाणा सरकार विकास एवं पंचायत विभाग की अधिसूचना के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया संपन्न करवाई गई है। साथ ही विभागीय महानिदेशक तथा उपायुक्त के निर्देशों की भी पूर्ण अनुपालना की गई है। उन्होंने कहा कि सामान्य जाति की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं के वार्डों को मिलाकर कुल 14 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं। महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड नंबर-4, 6, 8, 10, 12, 14, 18, 20, 24, 26, 28 व 2 तथा वार्ड.15 और वार्ड-21 शामिल हैं।
उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. अनमोल ने कहा कि पंचायत समिति खरखौदा के कुल 28 वार्डों में से छह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किये गये हैंए जिनमें वार्ड नंबर- 2, 3, 15, 17, 21 व 22 शामिल हैं। इनमें से वार्ड.2 व वार्ड-15 तथा वार्ड नंबर-21 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए प्रत्येक वार्ड में उनकी जनसंख्या की प्रतिशतता की अधिकता को ध्यान में रखकर आरक्षित किया गया है।
उपमंडल अधिकारी (ना.) डॉ. अनमोल ने कहा कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डों को छोडक़र अन्य वार्डों में से पिछड़ा वर्ग (क) के लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स के द्वारा दो वार्ड आरक्षित किये गये हैं, जिनमें वार्ड नंबर.19 तथा वार्ड नंबर.25 शामिल हैं। उन्होंने एक युवक तथा एक बालक के हाथों पर्ची निकलवाई, जिससे पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित किये गये। इस प्रकार अनारक्षित वार्डों में वार्ड-1, 5, 7, 9, 11, 13, 16, 23 और वार्ड-27 शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने आपत्ति एवं सुझाव भी आमंत्रित किये हैं, जिन्हें सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी और आम जनमानस मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here