ई-बीट बुक के जरिए बदमाश को दबोचा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: तुगलक रोड पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को ई-बीट बुक के फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के जरिए पकड़ा। दरअसल, संदेह होने पर जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह अपना नाम-पता छिपाने का प्रयास कर रहा था। इस पर पुलिस ने उसके चेहरे को ई-बीट बुक के जरिए मैच कराया तो उसका भेद खुल गया। गिरफ्तार आरोपी गोपा उर्फ उप्पल मूल रूप से कोलकाता के खजूरीलाल का निवासी है। आरोपी के पास से चोरी के दो मोबाइल मिले।

पुलिस के मुताबिक, हुमायूं रोड पर पिकेट चेकिंग के दौरान बुधवार को एक संदिग्ध लड़का दिखाई दिया। पूछताछ के दौरान वह अपनी पहचान छिपाने का प्रयास कर रहा था। पिकेट पर तैनात कर्मियों ने ई-बीट बुक के फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) का इस्तेमाल किया तो संदिग्ध की पहचान गोपाल उर्फ उप्पल के रूप में हुई। पुलिस की मानें तो गोपाल पहले पीएस कश्मीरी गेट पर एक डकैती के मामले में शामिल था। आरोपी ने बताया कि वह जेबतराशी करता है। उसकी तलाशी लेने पर दिल्ली के पश्चिम विहार और कश्मीरी गेट इलाके से चुराए गए दो मोबाइल मिले, जिन्हें वह अरशद को बेचने के लिए जा रहा था। इसके बाद पुलिस शास्त्री पार्क निवासी अरशद के पास पहूंची और वहां से 10 मोबाइल फोन बरामद किए। हालांकि अरशद को अभी जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया है। उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here