नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: कोरोना वैक्सीन ना मिलने से दो दिन से टीकाकरण अभियान प्रभावित है। बुधवार की रात तक वैक्सीन मिलने की उम्मीद है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज लखनऊ से वैक्सीन अलॉट होने की उम्मीद है। वहां से वैक्सीन अलॉट होने के बावजूद मेरठ या आगरा से वैक्सीन मिलेगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य एक जुलाई को 50 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि शासन से वैक्सीन की डिमांड की गई है और उम्मीद है कि बुधवार को लखनऊ से वैक्सीन अलॉट हो जाएगी और शासन के निर्देशानुसार आगरा या मेरठ से यह वैक्सीन मिलेगी। जिसके बाद गुरुवार को अभियान चलाया जाएगा।