नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सफदरजंग अस्पताल में भी सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। अस्पताल प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, लॉन्ड्री वाले स्थान के पास आग लगी थी। इस पर जल्द काबू पा लिया गया। इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल की तीन गाड़ियां सुबह आठ बजे के करीब मौके पर पहुंचीं जिन्होंने आग पर तुरंत काबू पा लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना वाले हिस्से को सील कर दिया गया है, ताकि कोई वहां पर न जाए।