नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ ने मांग की है कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को सरकार चार लाख रुपये की सहायता राशि दे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार तमाम तरह की फिजूलखर्ची कर रही है, लेकिन कोविड प्रभावितों के लिए फंड नहीं होने की बात कह रही है।
प्रदेश कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कोविड के कारण और ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौत की पहचान के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की निगरानी समिति बनाई जानी चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड को वैश्विक महामारी घोषित किया है। भारत सरकार ने भी इसे प्राकृतिक आपदा माना है। ऐसे में कोविड मृतक परिवारों को चार लाख की राहत राशि दी जानी चाहिए। इस दौरान परवेज आलम भी मौजूद रहे।