दिल्ली में 50 इलाकों से लोगों ने पानी के सैंपल भेजे: विजय गोयल

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जल जन आंदोलन के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को आनंद पर्वत पर पहले लोगों की पानी की समस्याओं को सुना और फिर जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किए जा रहे गंदे पानी की बोतलों के साथ प्रदर्शन किया। गोयल के साथ पूर्व महापौर जय प्रकाश व भाजपा प्रदेश के पूर्व महामंत्री रविन्दर गुप्ता भी ‘जल जन आन्दोलन में पहुंचे।

दिल्ली में गोयल लगातार पानी को लेकर आंदोलन छेड़े हुए हैं। गोयल ने कहा कुछ दिन पहले हमने दिल्लीभर में यह संदेश दिया था, कि जिनके यहां जल बोर्ड की सप्लाई से गंदा पानी आ रहा है, वो उसके सैंपल हमें भेंजे। 50 अलग-अलग जगहों से लोगों ने अपनी शिकायतों के साथ बोतलों में उनके घरों में जो गंदा पानी आ रहा था, उसके सैंपल भेजे। इन सैंपलों के साथ विजय गोयल और जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार के खिलाफ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गंदे पानी की बोतलों के साथ आनंद पर्वत पर प्रदर्शन किया।

एक युवक का कहना था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई है, क्योंकि उसके इलाके ख्याला हरिजन बस्ती में जल बोर्ड गंदा पानी सप्लाई करता है। कोविड के समय में जब लोग पहले ही बीमारियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार अगर जल बोर्ड से गंदा पानी देगी तो बीमारियां और फैलेंगी। कुछ इलाकों में जहां पहले पानी आधा घंटा आता था, वहां अब सिर्फ 15 मिनट ही आ रहा है, और वो भी एक ही समय। जय प्रकाश ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में ही कम से कम 13 जगह पर पानी काफी गंदा आ रहा है। जिनमें शास्त्री नगर, सदर, किशनगंज, आनंद पर्वत और इंडस्ट्रीयल एरिया आदि कई क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा तीन बड़ी समस्याएं हैं – एक टैंकर माफिया, दूसरी गंदा पानी और तीसरी पानी की कमी। जिन पर दिल्ली सरकार ध्यान नहीं दे रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here