गोण्डा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: राष्ट्रीय लोक अदालत उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश मयंक कुमार जैन के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा में डॉ. दीनानाथ, सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के अध्यक्षता में एवं सचिव कृष्ण प्रताप सिंह की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए जनपद न्यायालय के समस्त मजिस्ट्रेटध्अपर सिविल जज (जू.डि.) को अपराह्न 01.30 बजे मीटिंग आहूत की गयी, जिसमें समस्त मजिस्ट्रेटध्अपर सिविल जज (जू.डि.) को राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 10 जुलाई 2021 को अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपराह्न 02.00 बजे जनपद गोण्डा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ.), श्रमायुक्त अधिकारी व जिला प्रबन्धक दूरसंचार, भारत संचार निगम लिमिटेड की बैठक बुलाई गयी। बैठक में उपस्थित समस्त जनपद गोण्डा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आर.टी.ओ.), श्रमायुक्त अधिकारी व जिला प्रबन्धक दूरसंचार भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि को आगामी 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लम्बित वादध्प्रीलिटिगेशन सम्बन्धित अधिकतम वादों के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जनपद न्यायालय के समस्त मजिस्ट्रेटध्अपर सिविल जज (जू.डि.), अमित रावत जे.ए.ओ. बी.एस.एन.एल., विकास चन्द्र दूबे वरिष्ठ सहायक श्रम व संजय कुमार आर.आई. परिवहन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक मुकेश कुमार वर्मा व अन्य कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।