3 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 1 पिस्टल और 7 कारतूस बरामद

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने की पुलिस टीम ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के मकसद से कार लूटी थी। चंद घंटे में ही पुलिस ने कार लूट की गुत्थी सुलझा ली। डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि तीन शातिर बदमाशों ने एक कैब को यूपी के गाजियाबाद इलाके से बवाना के लिए हायर किया था, लेकिन पिस्टल की नोंक पर बदमाश कार लूटकर फरार हो गए। कार लूट की सूचना मिलने पर नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिन्होंने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर लूटी हुई कार की लोकेशन ट्रेस कर लुटेरों को धर दबोचा। डीसीपी ने ये भी कहा कि बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए मोनू नाम के बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर न सिर्फ भागने की कोशिश की बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग भी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो मोनू के पैर में लगी। बदमाशों के खिलाफ हरियाणा और दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं। हत्या, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास समेत करीब 30 मामले मोनू के खिलाफ दर्ज हैं। सोनीपत का रहने वाला मोनू कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था और तब से लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here