दिल्ली में खत्म हुए कोवैक्सीन के डोज, आज बंद किए गए वैक्सीनेशन सेंटर

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली की विधायक आतिशी ने कहा कि राजधानी में 45 वर्ष से अधिक आयु को लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है। जिसके चलते दिल्ली सरकार ने बुधवार को कोवैक्सिन वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर दिए हैं। इससे पहले 18 वर्ष से ऊपर वालों के लिए खोले गए कोवैक्सिन टीकाकरण स्थलों को वैक्सीन की कमी के चलते तीन सप्ताह के लिए बंद करना पड़ा था। आतिशी ने कहा कि, ऐसे में कल से सरकारी अस्पतालों और केंद्रों में 45 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण बंद रहेगा।

उन्होंने कहा कहा कि, हम इस श्रेणी के लिए टीकों की एक और खेप भेजने के लिए केंद्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस श्रेणी के लिए दिल्ली में कोविशील्ड स्टॉक उपलब्ध है। सोमवार को 66,082 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 33,696 को पहली और 32,386 को दूसरी मिली। अब तक 57.33 लाख लोगों को कम से कम एक शॉट और 13 लाख लोगों को दोनों मिल चुके हैं। आतिशी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक की लगभग आधी आबादी को कम से कम एक डोज लगी है।

उन्होंने बताया कि, पिछले कुछ हफ्तों में, इस समूह के लिए टीकाकरण की गति धीमी हो गई है। इसका एक कारण यह है कि ऐसे कई लोग हैं जिन्हें हाल ही में कोविड हुआ है और वे अभी तक वैक्सीन के लिए योग्य नहीं हैं। दूसरा कारण कई लोगों को यह भी गलतफहमी होती है कि टीका लगवाने से कुछ नुकसान हो सकता है। इसके अलावा 18-44 वर्ष की श्रेणी के लोगों में अभी सिर्फ दूसरी डोज लेने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि, मंगलवार सुबह तक हमारे पास कोवैक्सिन की 27,000 खुराक उपलब्ध थी। दूसरी खुराक के लिए पात्र युवाओं को अगले 1 से 2 दिनों तक कोवैक्सिन दिया जाएगा। लेकिन हमें अभी तक कोविशील्ड स्टॉक प्राप्त नहीं हुआ है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित नई टीकाकरण नीति के तहत सभी श्रेणियों के टीके जल्द ही शहर में पहुंच जाएंगे। नई नीति के तहत राज्यों को अकेले केंद्र के माध्यम से टीके उपलब्ध कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here