फतेहाबाद में कोरोना से पांच की मौत,59 नए मरीज मिले

फतेहाबाद, नगर संवाददाता: फतेहाबाद जिले में रविवार को कोरोना महामारी के चलते जहां पांच लोगों की मौत हो गई वहीं आज इस महामारी के 59 नए मरीज मिले हैं। आज 100 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। पांच लोगों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 439 हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल टोहाना में उपचाराधीन टोहाना निवासी 64 वर्षीय महिला, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती अंजली कालोनी फतेहाबाद निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग, भट्टूकलां निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, नहला निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति और गोरखपुर निवासी 72 वर्षीय महिला ने आज दम तोड़ दिया। आज 59 नए केस मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17353 हो गई है।

आज मिले नए केसों में फतेहाबाद ब्लाक में 8, टोहाना में 4, रतिया में पांच, भट्टू में 26, बड़ोपल में 7, भूना में 2 व जाखल में 4 केस शामिल है। जिले में आज 100 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए, जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 16404 हो गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस कम होकर 515 हो गए हैं। इनमें से 66 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। आज पॉजिटिविटी रेट 4.90 प्रतिशत रहा और जिले का पॉजिटिविटी रेट 8.44 हो गया है। जिले में रिकवरी रेट भी बढ़कर 94.53 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.53 प्रतिशत हो गई है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here