नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के 22 वर्षीय एक रैपर के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के बाद उसकी मां ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है। रैपर ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट पोस्ट किया था।
पुलिस ने कहा कि 4 जून को वसंत कुंज की रहने वाली महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका बेटा आदित्य तिवारी (जिसे एमसी कोडे भी कहा जाता है) 2 जून से लापता है। वह साकेत के सैदुल्लाजाब इलाके में रहता था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत शुक्रवार को दर्ज कराई गई है जिसमें इस बात का भी जिक्र है कि रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट भी पोस्ट किया था।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि इसके बाद एक मिसिंग रिपोर्ट दर्ज की गई और लड़के का पता लगाने के प्रयास किए गए, लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने कहा कि शनिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 (गुप्त रूप से और गलत तरीके से व्यक्ति को बंधक बनाने के इरादे से अपहरण या अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
आदित्य की मां ने कहा कि आदित्य 1 जून से लापता है। लोगों ने सोशल मीडिया पर उसके 6 साल पुराने रैप को लेकर उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया था। उसके साथ काफी गाली-गलौज किया जा रहा था और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उसने इंस्टाग्राम पर एक तरह का सुसाइड पोस्ट लिखा था। दिल्ली पुलिस इसे रुटीन मामला न समझे।