कलाकारों की मदद को आगे आए सरकार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी में लोगों का मनोरंजन करने वाले कलाकार कोविड-19 से उपजी स्थिति के बाद आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। उनकी मदद के लिए राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन की राष्ट्रीय सलाहकार व दिल्ली महानगर की कार्यकारी अध्यक्ष मनीष खास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मेल व पत्र के माध्यम से समस्त कला-विधाओं से जुड़े कलाकारों की समस्याओं की समस्याओं से अवगत कराया है।

मनीष ख़ास ने बताया की कला जगत के लोग देशवासियों का मनोरंजन करने के साथ सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार भी करते रहते हैं परंतु आज दिल्ली के लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। 14 महीने से सभी काम काज ठप पड़े हैं। कला जगत के लोगों का कोई स्थाई काम नहीं होता है कलाकार भी मजदूर ही हैं तो विभिन्न कार्यक्रम करके अपनों बच्चों का जीवन यापन करता है।

राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सिवाच ने बताया की कला जगत के लोग अपनी जमा पूंजी की राशि से मकान किया किराया, बैंक लोन आदि की समस्या से गुजर रहे हैं ऐसे में उनको घर चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ संस्थाओं ने कलाकारों की राशन आदि से मदद की है, लेकिन हमारी मांग है कि सरकार उनको आर्थिक सहायता प्रदान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here