मथुरा में हाइवे पुलिस ने वाहन चोर गैंग पकड़ा, 10 मोटर साइकिल चोरी की बरामद

मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: दो पहिया वाहन चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गये वाहन चैंकिंग अभियान में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इसमें थाना हाईवे पुलिस ने वाहन चोर गैंग के 3 शातिर चोरों को चोरी की 10 मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ चैंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पालीखेडा चैराहा के समीप पहुंचे तो तीन शातिर चोर अलग-अलग चोरी की मोटरसाइकिल पर दिखाई दिये जिनको मौके पर पकड़ लिया गया। अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग काफी समय से मोटर साइकिल चोरी कर रहे हैं। मथुरा से मोटर साइकिल चोरी करके एक स्थान पर एकत्रित कर लेते हैं, उसके बाद पड़ौसी राज्य राजस्थान में ले जाकर बेच आते हैं। अभियुक्तों के निशानदेही पर सात अन्य चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी है, जिनको बेचने के लिए मथुरा पालीखेडा व मंशाटीला मन्दिर के मध्य मार्ग के पास अर्धनिर्मित बिल्डिंग में रखा हुआ था। चोरों से 10 मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं जिनमें 6 मोटर साइकिलें जनपद मथुरा से चोरी की गयी हैं तथा अन्य 4 मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों में सतीश पुत्र राजवीर निवासी गांव बरारी थाना रिफाइनरी, अजय पुत्र रमेशचन्द्र निवासी धर्मलोक कालौनी महोली रोड थाना कोतवाली मथुरा, गिरीश कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी चुरारी थाना उच्चेन जिला भरतपुर राजस्थान बताया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here