जेल जाने के लिए प्रधानमंत्री को मारने की धमकी दी

जेल जाने के लिए प्रधानमंत्री को मारने की धमकी दी
नई दिल्ली, नगर संवाददाता: खजूरी खास इलाके में रहने वाले एक युवक ने रहने की जगह नहीं होने पर जेल जाने के लिए गुरुवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दे डाली। आनन-फानन में युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उसे गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी 22 वर्षीय सलमान से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात 12 बजे एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसी की टीम जांच में जुट गईं। धमकी देने वाले आरोपी की लोकेशन खजूरी खास में मिली। खजूरी खास थाना पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दी गई। पुलिस की टीम उसकी लोकेशन ट्रेस करने लगी। थोड़ी देर बाद उसकी लोकेशन गाजियाबाद के लोनी में मिली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पुलिस को पता चला है कि सलमान वर्ष 2017 में जाफराबाद में हुई एक हत्या मामले में शामिल था। उसे पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा गया था। वहां से एक साल रहकर वह बाहर आ गया था।

पूछताछ में आरोपी सलमान ने बताया कि उसे नशे की तल है। वह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इस वजह से उसके घर वालों ने उससे दूरी बनाई हुई है। उसके पास रहने के लिए जगह नहीं है, इसलिए वह जेल जाना चाहता है। उसे वहीं अच्छा लगता है। जेल जाने के लिए गुरुवार रात शराब पीकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दे दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here