अवैध असलाह बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, पांच अभियुक्त बने अधबने असलाह सहित गिरफ्तार

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: एसओजी टीम व सिरसागंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध असलाह बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच अभियुक्त बने अधबने असलाह सहित गिरफ्तार किये है। पुलिस लाइन सभागार में नवागत एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी व सिरसागंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में बने अधबने असलाहों के साथ पांच अभियुक्तो जिसमे दो को दो तमंचों के साथ आमौर के नदी पुल पर चेकिंग के दौरान पैदल आते समय गिरफ्तार किया गया, उनकी निशानदेही जहां से खरीदे थे मदनपुर से शेरपुर जाने वाले डामर रोड पर स्थित खंडहर पर पड़े पंचायती भट्टे से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इस तरह पांच अभियुक्त कुल गिरफ्तार हुए। जिनके नाम मौहम्मद हुसैन पुत्र मुसीर खां निवासी गली नम्बर 36 दीदामई रोड थाना रामगढ खरीददार, असफाक पुत्र लतीफ निवासी गली नम्बर तीन मोमीन नगर जनता धर्मकांटे के पीछे थाना रसूलपुर, मोहम्मद मुकीम पुत्र मुजीबुर्रहमान निवासी आकाशवाणी रोड पटेल कारखाना के पास थाना रामगढ़, पप्पू पिस्टल पुत्र मुंशी खान निवासी पाल का नगला, रहमानिया स्कूल के पास थाना रामगढ, रामसनेही पुत्र नरायण सिंह कुशवाह निवासी आकलाबाद हसनपुर (हलपुरा) थाना मटसेना फिरोजाबाद फैक्ट्री संचालक आदि गिरफ्तार किए गए।

पुलिस टीम ने इनसे 32 बोर देशी पिस्टल एक, रिवाल्वर 32 बोर एक, तमंचा 12 बोर एक, तमंचा 315 बोर 13, पिस्टल 32 बोर अधबनी एक, कारतूस 315 बोर जिंदा 12, कारतूस खोखा 315 बोर 16, कारतूस 12 बोर जिंदा छह, कारतूस 12 बोर खोखा एक, कारतूस पिस्टल 32 बोर जिंदा पांच, कारतूस रिवाल्वर 32 बोर जिंदा एक बरामद किया है। वार्ता के दौरान एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here