बैटरी व प्लेट चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस रिमाण्ड पर

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने चोरी करने की आरोपियों इरशाद व इस्माईल पुत्र शौकत निवासी रेवली नहर झुग्गी मुरथल रोड़ सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गोपी पुत्र औमकंवार जगमोहन शौरूम मुरथल रोड़ सोनीपत ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि शौकत, इरशाद व इस्माईल ने मुरथल रोड़ स्थित जगमोहन शौरूम से जनरेटर की बैटरी व एचएसआरपी प्लेट चोरी कर ली है। अनुसंधान पुलिस ने उक्त आरोपियों इरशाद व इस्माईल पुत्र शौकत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here